Desh news:श्री अम्बे माताजी मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का महोत्सव शुभारंभ हुआ

Dhara lakshya samachar….

जलयात्रा कलशयात्रा से महोत्सव का हुआ आगाज़ ।

 प्रवासी प्रवक्ता दिनेश सालेचा ने दी जानकारी । 

मदुरै तमिलनाडु. मंदिरों की।नगरी से प्रख्यात मीनाक्षी देवी मंदिर के पास श्री मदुराई राजस्थानी सेवा समाज ट्रस्ट द्वारा श्री अम्बे माताजी मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का तीन दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ जलयात्रा व पूजन वैदिक मंत्रोच्चार से किया गया । प्रवासी राजस्थानी प्रवक्ता दिनेश सालेचा ने बताया कि कार्यक्रम के अनुसार सुबह में मंदिर प्रांगण में प्रायश्चित,संकल्प विधिविधान कर जलयात्रा का शुभारंभ किया गया ।

जिसमें आगे अखण्ड ज्योत , शहर की कन्या के सिर पर कलश धारण किए । रथ पर देवी देवताओं की मूर्ति लिए लाभार्थी परिवार, विशेष रथों पर संत महात्मा विराजमान हुए सहित गाजे बाजे व ढ़ोल नगाड़े के साथ नृत्य करते युवावर्ग, पारंपरिक राजस्थानी वेश भूषा धारण किए पुरुष व महिलाएं बच्चो के साथ अम्बे माँ के जयकारे जयधोष लगाते हुए । यात्रा की शोभा बढ़ा रहे थे ।

जलयात्रा शहर के चारों मासी स्ट्रीट होते हुए मन्दिर प्रांगण में आकर सम्पन्न हुई बीच रास्ते मे शहर के लोगों ने फूलों से यात्रा का स्वागत किया साथ ही पंचांग पूजन व मंडप प्रवेश करवाया देव आवाहन पूजा,मूर्ति जलाधिवास, धान्याधि वास हुए कल 30 मई को देव पूजन,अग्निस्थापन,हवन, मूर्ति विभिन्न अधिवास,स्नपन देवनगर भमण, शय्याधिवास,

अगले अंतिम दिन 31 मई को देव पूजन, हवन,न्यास मूर्ति प्राण – प्रतिष्ठा कर मंदिर शिखर पर लाभार्थी परिवार की ओर से गाजे-बाजे के साथ ध्वजा व कलश स्थापित किया जाएगा। संत महात्माओं ब्राह्मण भेंट पूजा सम्मान, अतिथियों का सम्मान सत्कार किया जाएगा । महाप्रसादी मदुरै राजस्थानी सेवा समाज ट्रस्ट की ओर से आयोजित जाएगी ।

तीन दिवसीय आयोजन को लेकर मंदिर परिसर को रंग बिरंगी लाइटों व फूलमालाओं से सजावट की गई है । तीनों ही दिन रात्रि भजन संध्या में सुप्रसिद्ध भजन कलाकारों द्वारा भजनों की प्रस्तुति देंगे । प्राण-प्रतिष्ठा की तैयारी को लेकर विभिन्न समितियों, कमेटी का गठन कर कार्यभार सौपा गया ।

श्री मदुराई राजस्थानी सेवा समाज ट्रस्ट एवं सभा के अध्यक्ष एवं पदाधिकारी व सदस्यगण तैयारी में जुड़े हुए हैं। सम्पूर्ण प्राण प्रतिष्ठा का इवेंट कार्य कल्याणसिंह राठौड़ व सुरेन्द्रसिंह सुराणा ममता इवेंट व मैनेजमेंट जालोर द्वारा किया जा रहा है

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Dhara Lakshya samachar के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts