नगर पंचायत छुटमलपुर में चल रहे नाला निर्माण कार्य को वनविभाग के कर्मचारियों रुकवाया saharanpur news

 

धारा लक्ष्य समाचार
राजकुमार सैनी
छुटमालपुर।

मिली जानकारी के अनुसार छुटमलपुर सहारनपुर रोड पर नाला निर्माण का कार्य नगर पंचायत छुटमलपुर के दुवारा कराया जा रहा था जबकि यह नाला ठेकेदार के दुवारा काफी दिन से खोदकर छोड़ दिया गया था लम्बे अर्शे से निर्माण की बाट जोह रहा था ये नाला जिसकी सुध शायद अब ठेकेदार को नजर आई जैसे ही ठेकेदार के दुवारा नाला निर्माण शूरु किया गया तभी वनविभाग के कर्मचारियों ने मौके पर पहुंच कर नाले का कार्य रुकवा दिया और कहा के पहले अधिकारियों से परमिशन लेकर आना उसके बाद ही नाला बनेगा जिसका क्षेत्र वासियो ने विरोध भी किया क्योंकि जिस जगह से ये नाला गुजर रहा है वही ये शिव मंदिर के रास्ते को भी जोड़ता है जिसके कारण पूजा करने का लिए आने जाने वाले भक्तों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है वही इस नाले के रुके कार्य को लेकर हल्की सी बारिश में ही मंदिर परिसर में भी पानी भर जाता है जिसको लेकर कस्बा वासियो में भारी रोष है।

वही भाजपा कार्यकर्ता विकास गुप्ता ने वनविभाग के कर्मचारियों को स्पष्ट शब्दो मे कह दिया है कि अगर इस स्थिति में यहाँ किसी भी तरह की जानमाल की कोई हानि होती है तो उसके जिम्मेदार वनविभाग के कर्मचारी होंगे इस मौके पर दुबे सिंह काम्बोज, संदीप रोहिला, सोना पंडित, विकास गुप्ता, आदि लोग भारी संख्या में मौजूद रहे।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Dhara Lakshya samachar के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts