Lakhimpur Kheri news:खीरी मीडिया क्लब का आयोजन, 5 युवाओं को मिला यंग जर्नलिस्ट अवार्ड

धारा लक्ष्य समाचार अन्तिम सिंह

लखीमपुर (खीरी)। हिन्दी पत्रकारिता दिवस पर खीरी मीडिया क्लब की ओर से शुक्रवार को भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान पांच युवा पत्रकारों को ‘5 स्टार यंग जर्नलिस्ट अवार्ड’ से नवाजा गया।

जिला पंचायत सभागार में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार वीरेंद्र सक्सेना ने की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लखनऊ से आए स्टेट ब्यूरो संकेत मिश्रा रहे। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि पत्रकार किसी भी स्थिति में अपनी गरिमा से समझौता न करे। उन्होंने जिला स्तर के पत्रकारों को पत्रकारिता की बुनियाद का दर्जा देते हुए कहा कि वे हैं, तभी लखनऊ-दिल्ली तक पत्रकारिता की धमक है।

कार्यक्रम के मुख्य वक्ता रिटायर प्रोफेसर डॉ एससी मिश्रा ने पत्रकारों को ढर्रे से हटकर नए दौर की रिपोर्टिंग की सीख दी। उन्होंने कहा कि आज तमाम क्षेत्र पर्यावरण, कृषि, तकनीक में भी रिपोर्टिंग की आवश्यकता है। उन्होंने पत्रकारों को बताया कि कैसे सवाल पूछने की क्षमता विकसित करें। अतिथि के रूप में मौजूद बार कौंसिल आफ इंडिया के सदस्य अजय शुक्ला ने कहा कि पत्रकारों पर जिम्मेदारी है

कि वे अपनी भाषा और संस्कृति का प्रसार करें। उन्होंने पत्रकारिता को भी आम जन के लिए न्याय व्यवस्था का मुख्य द्योतक बताया। अतिथि के रूप में वाईडी कॉलेज के प्राचार्य प्रो. हेमंत पाल ने कहा कि पत्रकारिता की हर समय इंसान को जरूरत रही है। समालोचना से ही समाज में विकास और निखार होता है।

वाईडी कॉलेज में राजनीति विभाग के अध्यक्ष डा. संजय कुमार ने इस बात पर खेद जताया कि आज की पत्रकारिता में आलोचना की जगह कम होती जा रही है। सिस्टम की प्रशंसा से जनता का भला नहीं होगा। वाईडी कॉलेज के अंग्रेजी विभागाध्यक्ष डा. जेएन सिंह ने इस तरह के आयोजन को जिले की पत्रकारिता व रचनात्मकता के लिए आवश्यक कदम बताया और खीरी मीडिया क्लब की सराहना की।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वरिष्ठ पत्रकार श्याम जी अग्निहोत्री ने कहा कि खीरी मीडिया क्लब ने यह कार्यक्रम कर बता दिया कि युवा पत्रकार एक स्वस्थ परंपरा को आगे बढ़ाने के योग्य हैं। उन्होंने मुक्त कंठ से इसकी सराहना की। कार्यक्रम को जिला अधिवक्ता संघ के महामंत्री राजीव पांडे, वरिष्ठ पत्रकार प्रशांत पांडे, आमिर रजा पम्मी, खीरी मीडिया क्लब के अध्यक्ष मनोज शर्मा, गोपाल गिरि व सर्वेश कटियार ने भी संबोधित किया। संचालन मयंक ने किया।

बाक्स……..

इनको मिला स्टार यंग जर्नलिस्ट अवार्ड

कार्यक्रम के दौरान 5 स्टार यंग जर्नलिस्ट अवार्ड युवा पत्रकार शिवम पटेल , आलोक प्रताप सिंह संपूर्णानगर, मयंक त्रिवेदी, सूरज सिंह चौहान (बिजुआ), धर्मेंद्र वर्मा को मिला। इस कार्यक्रम के दौरान खीरी मीडिया क्लब के महामंत्री प्रतीक श्रीवास्तव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अशोक शुक्ला, अजय मिश्रा, पवन तिवारी, प्रभाकर शर्मा, धर्मेंद्र राजपूत, शादाब रजा, रीतेश भसीन मन्नी, मो. साजिद, इलियास चिश्ती, शिमव वाजपेयी, देवेश पांडे, विवेक सिंह, राजेश शुक्ला आदि मौजूद रहे।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Dhara Lakshya samachar के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts