धारा लक्ष्य समाचार शामली
मनोज चौधरी ब्यूरो चीफ शामली
शामली। गुरूवार देर रात्रि शहर के दिल्ली रोड स्थित एक बैंकट हॉल में हिन्दी पत्रकारिता दिवस जनपद के पत्रकारों द्वारा बडी धूमधाम के साथ मनाया गया। जिसमें लक्की ड्रा निकालने के साथ साथ हिन्दी पाठयक्रम की कविताओं पर पाठ किया गया। साथ ही फेंक खबरो से बचने पर विचार विमर्श किया गया।
गुरूवार देर रात्रि कार्यक्रम का शुभारंभ वरिष्ठ पत्रकार ओमपाल सिंह, दिनेश भारद्वाज, नीरज भार्गव, महबूब अली, अभिषेक कौशिक द्वारा प्रथम पत्रकार गणेश शंकर विद्यार्थी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया गया। इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पत्रकारों ने सामुहिक रूप से निर्णय लिया कि सोशल मीडिया की बढती दुनिया में फेंक खबरों से बचना चाहिए।

खबरों की पुष्टि होने पर की खबरे प्रकाशित की जाये। उन्होने कहा कि कई बार ऐसे सच को भी छिपाना पडता है कि जिससे समाज का नुकसान होता हो। उन्होने कहा कि सामाजिक ताना बाना बनाये रखने के लिए पत्रकारों की अहम जिम्मेदारी है कि वह खबरों को निष्पक्षता के साथ प्रकाशित करे। इस दौरान कार्यक्रम में लक्की ड्रा कूपन के माध्यम से उपहार भी निकाले गए।
तत्पश्चात कार्यक्रम में पिछले एक वर्ष में पत्रकारजनों के परिजनों व पत्रकारों की हुई आकस्मिक मौत पर दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी। वही राष्ट्रीय गान के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डा. ओमपाल सिंह व संचालन नदीम अहमद व आकाश शर्मा ने संयुक्त रूप से किया।
इस अवसर पर जिजेन्द्र भारद्वाज, मास्टर कंवरपाल सिंह, रामबीर राठी, इन्द्रपाल सिंह पांचाल, संजीव शर्मा, अनवर अंसारी, नसीम सैफी, दीपक वर्मा, वरूण पंवार, अमित शर्मा, दीपक शर्मा, शाहनवाज राणा, आसमौहम्मद, दीपक पंडित, दीपक राठी, पंकज जैन, शौकीन सिददीकी, विकास कौशिक, निखिल जोशिया, नवनीत, उमंग अग्रवाल, नवाज बेग, पुष्पेन्द्र भारद्वाज,
अजय बावरा, सालिम, सूरज चौधरी, राधेश्याम, राजेश राठौर, प्रताप राठौर, राव सालिम, पंकज प्रजापति, हिमांशु शर्मा, रोहित बालियान, क्रांति, मोहित, अमित तरार, अनुराग शर्मा, बिल्लू मलिक, अनुज सैनी, सचिन चौधरी, प्रवीण वशिष्ठ आदि मौजूद रहे।
