शैर कर दुनिया की ग़ाफ़िल जिंदगानी फिर कहाँ,
जिंदगानी गर कुछ रही तो नवजावानी फिर कहाँ।
उत्तराखंड में स्थित चारों धाम के कपाट खुलने के बाद लगातार भीड़ जुटने लगी तो वही उत्तर प्रदेश के जनपद बाराबंकी के यात्रियों का पहला जत्था मौके पर पहुंचा कपाट खोलने के चौथे दिन ही बाबा केदारनाथ के दर्शन करने टीम पहुंच गई वही भारी संख्या में देश-विदेश से लोगों का बाबा के दर्शन करने के लिए डाटा लगा रहा।

बाराबंकी जनपद से पहुंचे श्रद्धालु जैसे शरद शर्मा, मनीष शर्मा, करन, शुभम, अमन, द्वारा पहुंचकर बाबा के दरबार में अपनी हाजिरी दर्ज कराई तो दर्शन कर मन्नतें मांगी। वही शरद शर्मा ने बताया कि कपाट खुलने के बाद आज चौथे दिन हम लोगों द्वारा दर्शन किया गया तथा अब चारों धाम के दर्शन करना है चारों धाम के दर्शन करने के बाद ही अपने प्रदेश वापस किया जाएगा।
केदारनाथ के दर्शन हो चुके हैं बद्रीनाथ गंगोत्री यमुनोत्री तथा साथ-साथ हरिद्वार व ऋषिकेश के भी दर्शन किए जाएंगे। केदारनाथ के दर्शन बहुत ही अद्भुत और आधुनिक रूप है। ऊंची ऊंची पहाड़ियों से चढ़कर जाना पड़ता है बाबा के दर्शन पाने के लिए।
