Raybareli news:वर्तमान ग्राम प्रधान की सड़क दुर्घटना के बाद इलाज के दौरान हुई मौत, गांव में छाया मातम

जिला रिपोर्टर धारा लक्ष्य समाचार 

महराजगंज रायबरेली। वि0क्षे0 अंतर्गत हरदोई ग्राम प्रधान की एक सड़क दुर्घटना में गम्भीर रूप से घायल होने के बाद इलाज के दौरान लखनऊ ट्रामा सेंटर में मौत हो गई। जिनका अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव में किया गया है। गांव सहित क्षेत्र में मातम पसरा हुआ है। मिली जानकारी अनुसार हरदोई ग्राम प्रधान मैकू लाल पुत्र कालीदीन उम्र लगभग 70 वर्ष गांव के ही एक लड़का रंजीत कुमार पुत्र राजाराम के साथ मोटरसाइकिल से 28 मई दिन बुधवार को कहीं निमंत्रण से वापस घर आ रहे थे।

तभी दोपहर 3: बजे के आसपास लखनऊ प्रयागराज मार्ग पर जोहवा मोड़ कुंदनगंज में किसी अज्ञात वाहन द्वारा उनकी मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी गई थी। हादसे में ग्राम प्रधान व मोटरसाइकिल चला रहा युवक दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए थे।आसपास के लोगों ने एम्बुलेंस की सहायता से हरचंदपुर सीएचसी ले गये। जहां युवक को इलाज के बाद घर भेज दिया गया था लेकिन ग्राम प्रधान की गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सक ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया था।

परंतु स्थिति और नाजुक होने पर जिला अस्पताल से लखनऊ ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया था। एक सप्ताह से ग्राम प्रधान का इलाज किया जा रहा था। परंतु इलाज के दौरान सोमवार रात्रि 10 बजे अस्पताल में उनकी मौत हो गई।वही उनके पार्थिव शरीर को मंगलवार देर शाम मुखाग्नि उनके पुत्र द्वारा दी गई।

घटना की जानकारी होते ही ब्लाक कर्मचारियों एवं अटरा, सुल्तानपुर,हसनपुर जिहवा,घुरौना राघवपुर आदि गांवों के ग्राम प्रधान उनके प्रतिनिधि एवं भारी संख्या में क्षेत्रीय लोग उनके अंतिम विदाई के समय मौजूद रहे।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Dhara Lakshya samachar के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts