धारा लक्ष्य समाचार सहारनपुर
सहारनपुर के वनस्पति विज्ञान विभाग, जीव विज्ञान विभाग एवं पर्यावरण विज्ञान विभाग के द्वारा “विश्व पर्यावरण दिवस” के पावन उपलक्ष में वृक्षारोपण एवं एक दिवसीय पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया |
विश्वविद्यालय की माननीय कुलपति प्रोफेसर विमला वाई. ने विवि. परिसर में रुद्राक्ष एवं सीता अशोक आदि के पौधे रोपित किये| माननीय कुलपति ने पर्यावरण के प्रति अपने कर्तव्यों के निर्वहन करने एवं पौधों को संरक्षित करने का सन्देश दिया|
पोस्टर प्रतियोगिता कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एवं वक्ता के रूप में महाराज सिंह कॉलेज के प्रोफेसर संजय कुमार (वनस्पति विज्ञान विभाग) तथा प्रोफेसर दीपा चौहान (रसायन विज्ञान विभाग) उपस्थित रहे |

प्रोफेसर संजय कुमार ने अपने विचारों को प्रस्तुत करते हुए सुझाव दिया की जब भी हम कहीं बाहर यात्रा पर जाये तो वहाँ कम से कम एक वृक्ष रोपित करें| प्रोफेसर दीपा चौहान ने वक्तव्य दिया की यथासंभव कम से कम प्लास्टिक का प्रयोग करना चाहिए | विश्विधालय के सैक्षणिक समन्वयक प्रोफेसर विनोद कुमार ने कार्यक्रम का नेतृत्व किया | पुस्तकालय अध्यक्ष डॉ. आर. के. गुप्ता ने धन्यवाद ज्ञापित किया |
कार्यक्रम का संचालन डॉ. ममता चौधरी ने किया | पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान गायत्री सैनी, द्वितीय स्थान श्रद्धा तथा तृतीय स्थान अंशुल (स्कूल ऑफ बॉटनी, माँ शाकुम्भरी विवि.) ने प्राप्त किया| सर्वश्रेष्ठ मॉडल के लिये तुबा खान व समीर, महाराज सिंह कॉलेज के छात्रों को चुना गया|
इस अवसर पर विश्विधालय के रजिस्ट्रार वीरेंद्र कुमार मौर्य, वित्तीय अधिकारी सिद्धार्थ शंकर त्रिपाठी, डिप्टी रजिस्ट्रार कमल कृष्णा, विवि. अभियंता विवेक पुंडीर एवं शिक्षक गण डॉ. पंकज कुमार, डॉ. सुनील कुमार, डॉ. अरचस्वी त्यागी, डॉ. संदीप कुमार, कृष्णा आनंद, संगीत कुमत, सुधीर कुमार, ललित, निकिता, रजत, दीपांशु, संजीव आदि उपस्थित रहे |
