धारा लक्ष्य समाचार शामली
मनोज चौधरी ब्यूरो चीफ शामली
झिंझाना
गंगा दशहरा के स्नान पर यमुना नदी पर दिन निकलते ही श्रद्धालुओं का आना शुरू हो गया ओर देखते ही देखते भारी जन सैलाब उमड़ पड़ा । इस बार अब तक सबसे अधिक हजारो की संख्या में श्रद्धालुओं ने यमुना में आस्था की डुबकी लगाई।
कोतवाली प्रभारी जितेन्द्र कुमार शर्मा सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पूरा दिन यमुना नदी पर अलर्ट रहें।इस बार कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के चलते प्रशासन ने गहरे कुंड के पास बेरिकेटिंग के साथ साथ गोताखोर भी तैनात किए हुए थे। उत्तर प्रदेश एवं हरियाणा दोनों राज्यों से श्रद्धालुओं का भारी जन सैलाब उमड़ पड़ा ओर पिछले सभी रिकार्ड ध्वस्त किये।वहीं मेले में भी श्रद्धालुओं ने जमकर खरीदारी की।

बृहस्पतिवार को गंगा दशहरा पर पर्व पर यमुना नदी में स्नान करने के लिए हरियाणा व उत्तर प्रदेश दोनों राज्यों के लाखों श्रद्धालुओं ने अपने देव पित्रों की पूजा अर्चना कर यमुना नदी में आस्था की डुबकी लगाई। पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा की दृष्टि के चलते गहरे कुंड के पास बेरिकेटिंग की गई।
जिससे किसी श्रद्धालु को कोई हानि न हो वहीं हर घटना से निपटने के लिए गोताखोरों के साथ साथ श्रद्धालुओं को दिशा निर्देश देने के लिए पुलिस फोर्स लगातार निगरानी करती रही।वहीं यमुना नदी पर स्नान घाट एवं मेले के व्यवस्था को परखने एवं मौजूद फोर्स को अलर्ट रखने के लिए कोतवाली प्रभारी जितेन्द्र कुमार शर्मा बराबर घाट एवं मेले का भ्रमण करते रहे।
श्रद्धालुओं ने भी यमुना नदी स्नान करते समय जमकर लुत्फ उठाया।वही यमुना घाट पर लगे विशाल मेले में भी श्रद्धालुओं ने जमकर खरीदारी की। श्रद्धालुओं द्वारा गंगा दशहरा पर्व पर जगह जगह मीठे पानी शरबत की छबील लगाकर धर्मलाभ उठाया कोतवाली प्रभारी जितेन्द्र कुमार शर्मा ने बताया गंगा दशहरा स्नान को लेकर श्रद्धालुओं की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
जिसमे गहरे पानी में संकेतक के साथ साथ चेतावनी बोर्ड भी लगाये गये है।वहीं हर जगह गोताखोरों की टीम लगी हुई है जो श्रद्धालुओं की हर मदद के लिए तैयार है। स्नान को सकुशल संपन्न कराने के सम्भव प्रयास रहे किसी तरह की कोई घटना नहीं हुई है।
