धारा लक्ष्य समाचार श्रवण कुमार सिंह
मैगलगंज (खीरी)।
कोतवाली क्षेत्र के गांव ककरहा में 3 दिन पूर्व हुई महिला की हत्या का पुलिस ने सफल अनावरण करते हुए हत्यारे पति को गिरफ्तार कर जेल भेजा।
पति ही निकला पत्नी का हत्यारा।
28 वर्षीय रोली देवी का शव ककरहा गांव के बाहर गन्ने के खेत मे अर्धनग्न अवस्था मे मिला था बताते चले रोली का विवाह लगभग 10 वर्ष पूर्व देवेंद्र कुमार पुत्र रामऔतार निवासी अजयपुर मजरा थाना क्षेत्र मोहम्मदी के साथ हुआ था।

विवाह के उपरांत बच्चे का जन्म हुआ जिसकी कुछ समय बाद मौत हो गई थी। ससुरालियों ने रोली को मिर्गी का रोगी बताते हुए घर से निकाल दिया था तब वह अपने मायके ककरहा गांव में रह रही थी।
मृतका सोमवार को देर शाम घर से शौच को निकली थी और सुबह उसका अर्धनग्न शव गन्ने के खेत मे मिला था नाक और गले पर चोट के निशान थे।
मृतका के पिता अहिबरन लाल पूत रामेश्वर ने नामजद तहरीर पुलिस को दी धारा 103(1) बीएनएस का अभियोग पुलिस ने पंजीकृत कर अभियुक्त की तलाश शुरू कर दी विवेचना के दौरान अभियुक्त के पिता ने बताया मृतका रोली का पति देवेंद्र दूसरा विवाह कर चुका है और वो अब रोली को जमीन में हिस्सा न देना पड़े इसलिए रोली की हत्या की बड़े शातिराना अंदाज में योजना बनाई घटना के कुछ दिन पूर्व से ही मोबाइल का प्रयोग बंद कर दिया और दूसरी पत्नी को ससुराल छोड़ कर स्वयं बिना मोबाइल के पंजाब भागने की तैयारी मे था पर कानून के हाथ लंबे होते है और उन हाथों से बच नही पाए पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
