धारा लक्ष्य समाचार पत्र संवाद…..
ग्राम पंचायत दुल्लापुर” विकासखंड बनिकोदर ‘जिला बाराबंकी ,उत्तर प्रदेश में श्री राम सेवा समिति के बैनर तले ब्लॉक बनी कोडर लगभग सभी ग्राम पंचायतो में जल जीवन मिशन के ठेकेदारों के द्वारा बाउंड्री वॉल ,पंप हाउस, नाली ,सीसी रोड, इंटरलॉकिंग आदि कार्यों में भ्रष्टाचार में लिप्त होकर सरकारी धन का बंदर बाट करते हुए मानक विहीन कार्य कराए गए।
जिसके संबंध में कई बार लिखित शिकायत के बाद मजबूर होकर समस्याओं के समाधान हेतु अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन आज तीन दिन से अनवरत जारी था। जिसमें आज अभियंता जल निगम ग्रामीण एवं प्रोजेक्ट मैनेजर धरना स्थल पर पहुंचे। काफी देर वार्ता के बाद समस्त ज्ञापन में दिए गए समस्याओं की जांच करवा कर दो माह के भीतर नियमानुसार समाधान करवा दिया जाएगा।

जांच के दौरान शिकायतकर्ता की उपस्थिति भी अनिवार्य होगी। जिसे जांच अधिकारियों के द्वारा सूचना देकर मौके पर उपस्थित होने के लिए कहा जाएगा। जो कार्यों में दोषी पाया जाएगा। उसके विरुद्ध कार्यवाही भी कराई जाएगी ।श्री राम सेवा समिति की राष्ट्रीय अध्यक्ष डीएन इस त्यागी ने कहा अगर जांच के दौरान व कार्यों में कथनानुसार सापेक्ष हीलाहवाली की गई ।
तो हम सब 15 दिन के पश्चात दोबारा धरना प्रदर्शन या अन्य किसी प्रकार की आंदोलन के लिए मजबूर होंगे । जिसकी सारी जिम्मेदारी जल निगम ग्रामीण एवं कार्यदाई संस्था की होगी । इस मौके पर फूलचंद आचार्य, दीपू शुक्ला, ज्ञानचंद गुप्ता ,राहुल सिंह, अजय मौर्या, अनिल पाल, एवं महिलाएं भी काफी संख्या में उपस्थित थी।
