Ayodhya news:जिलाधिकारी नें सोहावल क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों का किया निरिक्षण

मातहतों को दिए दिशा निर्देश

नौशाद आलम धारा लक्ष्य समाचार पत्र

अयोध्या। जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे ने मंगलवार को सोहावल में निर्माणाधीन पम्पिंग स्टेशन रामनगर धौरहरा, मां कामाख्या धाम रूदौली एवं आयुर्वेदिक मेडिकल कालेज हुनहुना का स्थलीय निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने निर्माणधीन पंपिंग स्टेशन का निरीक्षण करते हुये अधिशाषी अभियन्ता बाढ़ कार्य खण्ड से अद्यतन स्थिति की जानकारी की गयी और निर्देश दिये गये कि निर्माण कार्य को गुणवत्तापरक एवं समयबद्ध कार्य को पूर्ण किया जायें।

इसके बाद जिलाधिकारी ने नगर पंचायत मां कामाख्या धाम पहुचे जहां उन्होंने पूजा अर्चना की और घाट का निरीक्षण करते हुये साफ-सफाई व्यवस्था का जायजा लिया और अधिशाषी अभियन्ता को निर्देश दिये कि घाट की स्वच्छता बनाए रखने तथा हर 15 दिन में साफ सफाई सुनिश्चित करें।

उन्होंने घाट की सीढ़ियों, जल स्तर, सुरक्षा बैरिकेडिंग और लाइटिंग व्यवस्था की जानकारी की गयी। इसके उपरांत जिलाधिकारी ने बरात घर में पौधा रोपित किया और अधिक से अधिक पौधे लगाने और उनके संरक्षण का संदेश दिया। इसके बाद जिलाधिकारी ने आयुर्वेदिक मेडिकल कालेज हुनहुना मवई में बाउण्ड्री, बिजली कनेक्शन व गेट के बारे में जानकारी की गई तथा शीघ्र क्रियाशील कराने के निदेश दियें।

निरीक्षण में उपजिलाधिकारी रुदौली अशोक कुमार सैनी, सीओ रुदौली आशीष निगम, नगर पंचायत अध्यक्ष शीतला प्रसाद शुक्ला, अधिशाषी अधिकारी निखिलेश मिश्रा सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Dhara Lakshya samachar के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts