- खेलकूद की दुकान का हुआ शुभारंभ
- प्रधान प्रतिनिधि पिछुती रमेश मिश्रा के नवनिर्मित प्रतिष्ठान शिवा स्टेशनरी एंड स्पोर्ट्स डिपो व शिव फुट वियर का विधायक व ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि ने फीता खोलकर किया उद्घाटन
ब्यूरो रिपोर्ट शिवांशु मिश्रा
जगदीशपुर अमेठी। विकास क्षेत्र जगदीशपुर अंतर्गत रानीगंज बाजार में खेलकूद दुकान का शुभारंभ हुआ जिसमें काफी संख्या में लोगों ने पहुंचकर खरीददारी की।आपको बताते चलें कि रानीगंज बाजार में अयोध्या रोड बैंक ऑफ बड़ौदा के बगल शिवा स्टेशनरी एंड स्पोर्ट्स डिपो व शिव फुट वियर का उद्घाटन किया गया।जहां सर्वप्रथम श्री सत्यनारायण कथा का पाठ किया गया तत्पश्चात हवन हुआ जिसमें पूरे विधि विधान और मंत्रोच्चार के साथ उद्घाटन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।वही इस प्रतिष्ठान के प्रोपराइटर रमेश मिश्रा प्रधान पिछुती ने बताया कि हमारे रानीगंज बाजार में खेलकूद संबंधित स्पोर्ट्स के सामान बच्चों को उपलब्ध नहीं हो पा रही थी जिसको देखते हुए शिवा स्टेशनरी एंड स्पोर्ट्स डिपो दुकान का शुभारंभ किया गया।सबसे खास बात यह देखने को मिली उदघाटन समारोह में फीता काटने की परंपरा को छोड़कर फीता खोलकर दुकान का शुभारंभ किया गया।उन्होंने बताया कि अब हमारे यहां खेलकूद संबंधित सभी सामान जैसे गेंद,बल्ला, रैकेट, नेट, स्टंप, विकेट, हेलमेट,दस्ताने सहित स्कूलों के किताबें,ड्रेस और जूते भी उचित रेट पर मिलते है। रमेश मिश्रा प्रधान पिछुती ने बताया कि खेलकूद का हमारे जीवन में बहुत महत्व है। यह न केवल शारीरिक स्वास्थ्य के लिए, बल्कि मानसिक और सामाजिक स्वास्थ्य के लिए भी आवश्यक है। खेलकूद हमें फिट रहने, तनाव कम करने, टीम वर्क, और अनुशासन सिखाने में मदद करते हैं।वहीं दुकान के शुभारम्भ पर भाजपा जिलाध्यक्ष सुधांशु शुक्ला,युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष विषुव मिश्रा,विधायक सुरेश पासी जगदीशपुर,चंद्रभान पासवान विधायक मिल्कीपुर,राजेश विक्रम सिंह,अधिवक्ता शिवांशु मिश्रा, कामता प्रसाद मिश्रा, डा एसपी मिश्रा,रितेश तिवारी सहित आदि लोगों ने पहुंचकर रमेश मिश्रा प्रधान पिछुती को नए प्रतिष्ठान के शुभारम्भ की शुभकामनाएं प्रेषित किया।
