Lucknow: जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लाक प्रमुख चुनाव होंगे जनता से

चुनाव प्रक्रिया बदलने पर विचार, डिप्टी सीएम केशव मौर्य का दावा

धारा लक्ष्य समाचार पत्र

बाराबंकी/लखनऊ। यूपी में जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लाक प्रमुख का चुनाव सीधे जनता से कराने पर योगी सरकार भी विचार करने लगी है। यह दावा डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने रविवार को मेरठ में किया। यूपी में पंचायत चुनाव  जैसे-जैसे करीब आ रहा है सीधे चुनाव की मांग बढ़ रही है। यूपी में जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लाक प्रमुख के चुनाव की प्रक्रिया बदलने पर योगी सरकार विचार कर रही है।

यह दावा यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने रविवार को मेरठ में किया। उन्होंने कहा कि जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लाक प्रमुख के चुनाव को सीधे जनता से कराने पर विचार किया जा रहा है। यह भी कहा कि अभी अंतिम फैसला होना बाकी है। सरकार के स्तर पर विचार हो रहा है। यह भी कहा कि भाजपा मजबूती के साथ पंचायत चुनाव लड़ेगी। पंचायतों में हर जगह कमल खिलेगा।

गौरतलब है कि अभी तक जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव जिला पंचायत के सदस्य और ब्लाक प्रमुख का चुनाव बीडीसी सदस्य करते हैं। इससे बड़े पैमाने पर खरीद-फरोख्त का आरोप लगता रहा है। जिला पंचायत सदस्यों को अपने पक्ष में करने के लिए तमाम जुगत लगाए जाते हैं। दोनों चुनाव को सीधे जनता से कराने की मांग लंबे समय से की जा रही है।

पहले नगर निगमों के महापौर का चुनाव भी पार्षद करते थे। बाद में नियमों में बदलाव हुआ और अब यूपी में महापौर से लेकर नगर पालिका अध्यक्ष और नगर पंचायत अध्यक्ष का भी चुनाव जनता सीधे करती है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Dhara Lakshya samachar के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts