एलआरपी चौराहे पर बनेगा भव्य विश्राम गृह, हर सप्ताहांत रहेगा भोजन का विशेष प्रबंध
धारा लक्ष्य समाचार अन्तिम सिंह
लखीमपुर (खीरी)। श्रावण मास के पवित्र अवसर पर गोला गोकर्णनाथ (छोटी काशी) की ओर जाने वाले शिवभक्त कांवरियों के लिए नगर पालिका परिषद ने एक विशेष पहल की है। नगर के प्रमुख प्रवेश द्वार एलआरपी चौराहे पर भव्य विश्राम गृह का निर्माण कराया जाएगा, जहां से गुजरने वाले सभी कांवरियों को ठहरने और विश्राम की समुचित व्यवस्था मिलेगी।

नगर पालिका अध्यक्ष डॉ. इरा श्रीवास्तव ने बताया कि श्रावण मास के दौरान प्रत्येक शनिवार, रविवार और सोमवार को निकलने वाले कांवरियों के लिए भोजन की निशुल्क व्यवस्था भी की जाएगी। यह सेवा निःस्वार्थ भाव से की जाएगी ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो और वे पूरी श्रद्धा से भोलेनाथ के दरबार तक पहुँच सकें।
डॉ. इरा श्रीवास्तव ने अपील की कि नगरवासी भी इस पुण्य अवसर पर सेवा भाव से आगे आएं और श्रद्धालुओं के स्वागत में योगदान दें।छोटी काशी की ओर बढ़ते श्रद्धा के इस कारवां में नगर पालिका का यह प्रयास निश्चित ही एक अनुकरणीय मिसाल है।
