M.P:मध्य प्रदेश के 23 जिलों में आज और शनिवार को अति भारी बारिश का अलर्ट

धारा लक्ष्य समाचार पत्र संवाद….

भोपाल। मानसून द्रोणिका मध्य प्रदेश के दतिया शहर से होकर गुजर रही है। दक्षिण-पूर्वी उत्तर प्रदेश पर अवदाब (निम्न वायुमंडलीय दबाव का क्षेत्र) का क्षेत्र बना हुआ है। इन मौसम प्रणालियों के असर से उत्तर-पूर्वी मध्य प्रदेश में कई स्थानों पर भारी बारिश हो रही है। शुक्रवार-शनिवार को ग्वालियर, चंबल, सागर, रीवा, शहडोल संभाग के जिलों में कहीं-कहीं अति भारी बारिश होने की संभावना है। शेष क्षेत्रों में गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं।

मध्य प्रदेश के 5 संभागों के 23 जिलों ग्वालियर, शिवपुरी, गुना, दतिया, अशोकनगर, भिंड, मुरैना, श्योपुर, सागर, छतरपुर, दमोह, पन्ना, टीकमगढ़, निवाड़ी, रीवा, सतना, सीधी, सिंगरौली, मऊगंज, मैहर, शहडोल, उमरिया और अनूपपुर में कहीं-कहीं अति भारी बारिश हो सकती है।

गुरुवार सुबह साढ़े आठ बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक सतना में 95, सागर में 58, टीकमगढ़ में 43, खजुराहो में 42, ग्वालियर, नौगांव में 23, पचमढ़ी में 22, मंडला में 21, सीधी में 15, जबलपुर एवं भोपाल में 12, दतिया, नर्मदापुरम एवं सिवनी में 9, शिवपुरी एवं मलाजखंड में 6, उमरिया में 5, नरसिंहपुर में 2, दमोह में 1 मिलीमीटर बारिश हुई।

इन मौसम प्रणालियों के प्रभाव से शुक्रवार-शनिवार को प्रदेश के उत्तर-पूर्वी क्षेत्र के जिलों में अति भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम विशेषज्ञ अजय शुक्ला ने बताया कि अवदाब का क्षेत्र उत्तरी मध्य प्रदेश की तरफ बढ़ रहा है। इस वजह से उत्तर-पूर्वी मध्य प्रदेश में कई स्थानों पर भारी बारिश के आसार बने हुए हैं। शेष क्षेत्रों में भी गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने का सिलसिला बना रहेगा।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Dhara Lakshya samachar के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts