Barabanki UP: भूजल सप्ताह 2025 के अंतर्गत संगोष्ठी पौधों का भंडारा ’ एवं ’सम्मान कार्यक्रम ’ का हुआ आयोजन

धारा लक्ष्य समाचार पत्र

बाराबंकी – डिस्ट्रिक्ट को ऑपरेटिव बैंक सभागार बाराबंकी में भूजल सप्ताह 2025 के अंतर्गत संगोष्ठी पौधों का भंडारा ’ एवं ’सम्मान कार्यक्रम ’ का आयोजन जनहित कल्याण सेवा समिति उत्तर प्रदेश द्वारा किया गया। जिसके मुख्य अतिथि अपर अभियंता भूगर्भ जल विभाग उत्तर प्रदेश अनुपम के द्वारा किया गया। जिसमें सेल्फी विद ट्री, निबंध, चित्रकला प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।

जिसमें जनपद के विभिन्न कॉलेजों से आए हुए छात्रों ने प्रतिभाग़ किया। मुख्य अतिथि अवर अभियंता अनुपम ने छात्रों को जागरुक करते हुए बताया कि भूजल स्रोतों को किस प्रकार सुरक्षित रखकर किस प्रकार मानव व पशु स्वास्थ्य को अच्छा बनाएं। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे धर्मेन्द्र कुमार वर्मा ने कहा जल जीवन का आधार जिसके बिना मानव जीवन की कल्पना भी नहीं की जा सकती। इसलिए हम सब की जिम्मेदारी है कि दैनिक जीवन में कम से कम एक लीटर पानी जरूर बचाए।

इसके साथ ही भूजल उत्सव में चिकित्सा के क्षेत्र में नेत्र चिकित्सक विवेक कुमार व दंत चिकित्सक सत्य मित्र को सम्मानित किया गया साथ ही पर्यावरण क्षेत्र में जन जागरूकता के लिए जुड़े हुए सोशल मीडिया के साथियों को आशीष वर्मा द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अवर अभियंता अमोद कुमार व पूर्व संयुक्त निदेशक उद्यान विभाग नन्दलाल मणि त्रिपाठी के द्वारा बच्चों को जल के महत्व को बताया गया।

आगे कार्यक्रम संबोधित करते हुए रचना श्रीवास्तव ने कहा कि भूजल संरक्षण एवं संचयन के लिए पुराने तालाबों , कुआं संरक्षित करके भूजल को संरक्षित कर जो जल का स्रोत हमें मिला है वो आने वाली पीढ़ी को देने के लिए हम सभी संकल्पित हैं। कार्यक्रम में मुख्य रूप से आशीष वर्मा सदस्य जिला पर्यावरण समिति, आशुवेंद्र वर्मा, डॉ विवेक कुमार वर्मा ,शिवानी वर्मा सचिव, रवी धीमन, स्वेच्छा वर्मा मृत्युंजय पटेल, रजत वर्मा आशीष वर्मा आदि लोगों ने प्रतिभाग़ किया।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Dhara Lakshya samachar के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts