Barabanki UP:जिला महिला अस्पताल में महिला होमगार्ड की दबंगई

मरीज के तीमारदार को जड़ा थप्पड़, वीडियो वायरल

बाराबंकी। थाना कोतवाली नगर अन्तर्गत जिला महिला अस्पताल में एक महिला होमगार्ड द्वारा मरीज के तीमारदार को थप्पड़ मारने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है,जिससे स्वास्थ्य विभाग की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो गए हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार,अखिलेश कुमार गौतम अपनी बीमार पत्नी आयुसी गौतम व साथ में अपनी बहन सुमन के साथ इलाज के लिए जिला महिला अस्पताल लेकर पहुंचे थे। पत्नी का ऑनलाइन पर्चा बनाते समय उसे मोबाइल की आवश्यकता पड़ी,लेकिन जब अखिलेश मोबाइल लेकर अंदर जाने लगे तो अस्पताल के गेट नंबर 01 पर तैनात महिला होमगार्ड मुन्नी देवी ने उन्हें रोक दिया और बात-बात में थप्पड़ जड़ दिया।

वही तीमारदार ने बार-बार स्थिति समझाने की कोशिश की,लेकिन होमगार्ड ने उसे अपमानित किया और हाथ उठाया। घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है।

अस्पताल के सीएमएस प्रदीप सिंह ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच का आश्वासन दिया है और बताया कि संबंधित महिला होमगार्ड को तत्काल मौके से हटा दिया गया है। साथ ही,उन्होंने स्पष्ट किया कि दोषी पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

घटना की जानकारी मिलते ही अस्पताल चौकी इंचार्ज प्रदीप सिंह और सिपाही धर्मेंद्र सिंह और अन्य पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। थाना कोतवाली नगर पुलिस को पीड़ित पक्ष द्वारा तहरीर दी गई है और मामले की जांच की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।

इसी के साथ एक और गंभीर आरोप सामने आया है कि जिला महिला चिकित्सालय में भर्ती मरीजों से जांच के नाम पर पैसे वसूले जा रहे हैं। इस पर भी सीएमएस प्रदीप सिंह ने आश्वासन दिया कि यदि आरोप सही पाए जाते हैं तो दोषी कर्मचारियों पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Dhara Lakshya samachar के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts