धारा लक्ष्य समाचार
अरुण कुमार गुप्ता
रामपुर मनिहारान
भारतीय मानवाधिकार सुरक्षा संगठन के बैनर तले अन्नपूर्णा माता मंदिर के पास कावड़ शिविर लगाकर कावड़यो की सेवा की जा रही है संगठन के पदाधिकारी द्वारा शिविर में रहने की व्यवस्था से लेकर दवाई वह जलपान की व्यवस्था की गई है
शिविर मे फल पानी जल जीरा दवाई तथा सर्जिकल का सामान आदि से कावडियो की सेवा की जा रही है भोले नाथ के जयकारों के साथ कावड़िया अपने मार्ग पर डीजे के साथ के अपने गंतव्य की ओर चले जा रहे हैं कावड़ में छोटे बड़े बच्चे और महिलाएं ने मार्ग को भक्तिमय बना रखा है

इस अवसर पर संगठन के राष्ट्रीय सचिव डॉक्टर कुशल पाल पुंडीर वह जिला अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ संगीता रानी राजरानी अवी छावड़ा साहिल शर्मा पुलकित सडना आदि पदाधिकारी गण मौजूद रहे
राष्ट्रीय अध्यक्ष ठा नरेश जी व महिला प्रकोष्ठ की राष्ट्रीय अध्यक्ष मोनिका जी अपना पूर्ण सहयोग दुरभाष के माध्यम से कर रहे हे
