Bahraich UP: कल से नानपारा-बहराइच के बीच चलेंगी ये तीन ट्रेनें

धारा लक्ष्य समाचार पत्र 

बहराइच। नानपारा-बहराइच के बीच ट्रेन का संचालन 20 जुलाई से होगा। इसके लिए वाराणसी-बहराइच डेमू ट्रेन का रूट बढ़ाया गया है। साथ ही दो डेमू ट्रेन का भी संचालन शुरू किया जा रहा है। दो डेमू का स्टॉपेज रिसिया व मटेरा को भी बनाया गया है।

पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के जनसंपर्क अधिकारी महेश गुप्ता ने बताया कि आमान परिवर्तन के बाद बृहस्पतिवार को इस रूट पर हाई स्पीड परीक्षण का कार्य रेल संरक्षा आयुक्त के सामने हुआ था। इसी के बाद रेल विभाग ने शुक्रवार को इस रूट पर रेल संचालन के लिए हरी झंडी दिखा दी है। अब 20 जुलाई से ही रेल का संचालन होगा। इसके लिए बहराइच वाराणसी के मध्य चलने वाली डेमू ट्रेन का रूट बढ़ा दिया गया है।

नई व्यवस्था के तहत गाड़ी संख्या 14213 को अब वाराणसी से बहराइच होते हुए नानपारा तक संचालित किया जाएगा। जारी समय सारणी के अनुसार बहराइच में आगमन 9:32 बजे होगा और प्रस्थान 9:37 बजे होगा। यह गाड़ी नानपारा 10:40 बजे पहुंचेगी। इसी तरह गाड़ी संख्या 14214 नानपारा-वाराणसी एक्सप्रेस नानपारा से प्रातः 04:20 बजे प्रस्थान करेगी और बहराइच प्रातः 05:05 बजे पहुंचकर 05:10 बजे आगे के लिए रवाना हो जाएगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 75109 गोंडा-बहराइच डेमू ट्रेन अब नानपारा तक संचालित की जाएगी। इसकी भी समय सारणी जारी की गई है। इसके अनुसार गोंडा से प्रातः 05:00 बजे प्रस्थान कर बहराइच 06:25 पर पहुंचेगी।

यहां से 06:30 पर नानपारा के लिए प्रस्थान करेगी। यह वहां प्रातः 07:20 पहुंचेगी। इसी प्रकार वापसी में यह गाड़ी संख्या 75110 नानपारा से प्रातः 07:50 पर छूटेगी और बहराइच प्रातः 08:40 पर पहुंचकर 08:45 बजे प्रस्थान कर गोंडा प्रातः 10:00 बजे पहुंचेगी। इसी क्रम में गाड़ी संख्या 75111 गोंडा-नानपारा डेमू ट्रेन दोपहर में गोंडा से 12:30 बजे प्रस्थान कर 13:45 पर बहराइच पहुंचकर 13:50 पर बहराइच से छूटेगी तथा इसका आगमन नानपारा में 14:50 पर होगा।

इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्या 75112 नानपारा-गोंडा डेमू ट्रेन नानपारा से दोपहर में 15:30 पर छूटेगी तथा बहराइच 16:12 बजे पहुंचकर 16:17 बजे प्रस्थान कर 17:50 बजे गोंडा स्टेशन पहुंचेगी। ये दोनों डेमू ट्रेनों का स्टॉपेज रिसिया और मटेरा स्टेशन पर भी दिया गया है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Dhara Lakshya samachar के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts