Raybareli UP: चन्दापुर तिराहे पर शिव पैथोलॉजी का हुआ भव्य उदघाटन मिलेंगे अनेक सुविधाएं

जिला रिपोर्टर धारा लक्ष्य समाचार पत्र

महराजगंज/रायबरेली। कस्बे में ऐसी पैथोलॉजी खुलने से क्षेत्र वासियों को अनेक प्रकार की सुविधाएं मिलेगी तो वही अनेक प्रकार की जांच भी रियायती दामों पर शिव पैथोलॉजी में होगी। यह उद्गार आज महराजगंज कस्बे के चन्दापुर तिराहे पर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बगल में शिव पैथोलॉजी का भव्य उद्घाटन करते हुए भाजपा नेत्री अंजली मोर्या उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए व्यक्त कर रही थी।

बताते चले कि, पूर्ण नियोजित कार्यक्रम के तहत आज दिन सोमवार को दोपहर 12:00 बजे कस्बा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बगल में शिव पैथोलॉजी का भव्य उद्घाटन किया गया। जिसमें भाजपा नेत्री व समाजसेवी अंजली मोर्या मुख्य अतिथि रहीं। तो वही विशिष्ट अतिथि के तौर पर महराजगंज नगर पंचायत के अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रभात साहू ने भी उद्घाटन के दौरान कहा कि, कस्बा सहित क्षेत्र वासियों को ऐसी पैथोलॉजी खुलने से लाभ होगा।

तो वही शिव पैथोलॉजी के प्रोपराइटर शिव प्रकाश मौर्या ने बताया कि, हमारे यहां सभी प्रकार की जांच होगी जिसमें खून, मल-मूत्र, वीर्य, बलगम आदि की जांच अत्यधिक कंप्यूटराइज मशीनों द्वारा उचित मूल्य पर की जाएगी तथा तीमारदारों व मरीजों को ई-सी-जी, की सुविधा भी उपलब्ध है। तथा दूरभाष पर सूचित करने पर घर से सैंपल लाने की भी सुविधा कराई गई है तथा यह सुविधा आम जनमानस हेतु 24 घंटे तत्पर रहेगी।

इस मौके पर भाजपा नेत्री अंजली मोर्या, नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रभात साहू, प्रधान रमेश कुमार मौर्या, प्रदीप मौर्या, संतराम मौर्या, संजय यादव, शिवकुमार मौर्य, धीरेंद्र मौर्या, अखिलेश सिंह,राजेश मौर्या,अंकुश सिंह सहित आदि मौजूद है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Dhara Lakshya samachar के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts