धारा लक्ष्य समाचार पत्र
मसौली बाराबंकी। जनमानस समाज सेवा संस्था ने बिजली की आपूर्ति सुचारू रूप से न देने पर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा ज्ञापन में दर्शाया गया कि विगत दिनों से विद्युत वितरण उपखंड मसौली क्षेत्र के जकरिया फीडर द्वारा इस समय भीषण गर्मी के दौरान प्रतिदिन बड़ी मुश्किल से 24 घंटे में बमुश्किल 10 से 12 घंटे के लिए बिजली आती है, जिसमें दिन में 3 घंटे तो कहीं 4 घंटे। बिजली बार बार कटती रहती है और रात्रि के समय 7 बजे से 1 बजे तक कहीं 20 मिनट के लिए बिजली आती है।
उसके बाद हर 30 मिनट के लिए बार-बार बिजली कटती रहती है जिससे इस भीषण गर्मी में ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को पढ़ने लिखने में समस्या होती है। इन्हीं समस्याओं को लेकर जनमानस समाज सेवा संस्था के कार्यकर्ताओं व जकरिया फीडर क्षेत्र के ग्रामीणों ने सोमवार को जिलाधिकारी कार्यालय में जिलाधिकारी संबोधित ज्ञापन सौंपा,

इसी के साथ जनमानस समाज सेवा संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष अंकित यादव ने चेतावनी देते हुए कहा की अगर पांच दिनों में 24 घंटे में से 20 से 22 घंटे लाइट नहीं आई, और शाम से रात्रि 1 बजे तक जो बार- बार कटौती होती है इन सभी समस्याओं में सुधार नहीं हुआ तो जकरिया फीडर का क्षेत्रीय ग्रामीण भारी संख्या में एवं जनमानस समाज सेवा संस्था के कार्यकर्ताओं द्वारा तीन अगस्त दिन रविवार को विद्युत वितरण उपखंड मसौली का घेराव कर विरोध प्रदर्शन करेगा,
विरोध प्रदर्शन के दौरान अगर संगठन के किसी भी कार्यकर्ताओं व ग्रामीणों के साथ कुछ गलत हुआ तो समस्त जिम्मेदारी प्रशासन व बिजली विभाग की होगी।
इस अवसर पर पंकज कुमार, कुलदीप कुमार, प्रदीप कुमार, रिंकू जकरिया,अंबर नसीरपुर,अरुण राजापुर,प्रमोद राजापुर, रोहित राजापुर, सुशील राजापुर, रिंकू जलीलपुर, आदि तमाम लोग मौजूद रहे।
