Barabanki UP: रात्रि में हो रहे अवैध खनन की शिकायत करना पड़ा भारी 

खनन में वर्चस्व की लड़ाई बड़ी घटना को दावा दे रहा प्रशासन

धारा लक्ष्य समाचार पत्र

बाराबंकी। जनपद किलो निकट खाना हजम गजब मामला सामने आया जहां पर रात के दौरान डंफर राजेश भी मशीन लगा कर आवाज खाना खाता जिसकी शिकायत करना शिकायतकर्ता को भारी पुलिस ने फर्जी तरीके से दर्ज की एफआईआर। आपको बताते चले कि प्रदीप बाजपेई पुत्र राम कृष्ण बाजपेई निवासी कान्हीपुर ने स्थानीय थाने पर शिकायत दर्ज कराई कि धौरहरा सड़क का निर्माण करा रहा था जिसमें स्थानीय रत्नेश वर्मा पुत्र अज्ञात निवासी तेजवापुर जबरन काम में बाधा डाली और काम चालू कराने के लिए एक लाख रुपए की मांग की,

पीड़ित के मुताबिक उनके द्वारा रत्नेश वर्मा को ज्ञानेंद्र ने उनके खाते में 30 हजार रुपए दिए और नगद 40 हजार दिया। लेकिन उसके बाद भी फिरौती की मांग की जा रही थी। जिसके बाद रत्नेश द्वारा गाली गलौज धमकी जैसे देशी कट्टा दिखाने जैसे आरोप शामिल है। थानाध्यक्ष अभय कुमार मौर्या ने बताया कि शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है जांच की जा रही है।

वही इसी घटना ने दर्ज एफआईआर बनी चर्चा

27 जुलाई की रात समय करीम 11 से 12 बजे से रात्रि के दौरान पांचू का पुरवा गांव के पास अवैध खनन हो रहा था। जिसमें कई वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे है जिसमें देखा जा की रत्नेश वर्मा हो रहे अवैध खनन का वीडियो बना रहे है और हैदरगढ़ उपजिलाधिकारी सहित स्थानीय थाने पर उनके द्वारा सूचना दी है।

इस संबंध में रत्नेश वर्मा ने बताया कि लोनी कटरा पुलिस मिलकर अवैध खनन करवा रही थी। जिसकी सूचना हमने थाने पर दिया और हैदरगढ़ एसडीएम को सूचना पर हल्का दरोगा शिवम तिवारी आए और जेसीबी मशीन डंफर लेकर चले गया। जिसमें प्रदीप बाजपेई खनन करवा रहे थे। इनसे कहा सुनी हो गई थी।

काम को लेकर क्योंकि हम भी इन्हें काफी मिट्टी दिए है जिसका पैसा हमे दिए लेकिन जो आरोप लगाए गए जिस पर पुलिस ने केस दर्ज किया है वो गलत है। इसके खिलाफ है योगी बाबा के पास पूरे साक्ष्य के साथ जायेंगे

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Dhara Lakshya samachar के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts