Basti: डी०डी० पब्लिक स्कूल ने मनाया वार्षिकोत्सव बच्चे, अभिभावक, शिक्षक गणमान्य लोग रहे मौजूद

धारा लक्ष्य समाचार (बस्ती मण्डल) संवाददाता अमरमणि मिश्रा बस्ती–बस्ती जिले के सल्टौआ ब्लॉक क्षेत्र में डी०डी० पब्लिक स्कूल के बच्चों ने जिले स्कूल और अपने अभिभावकों और गुरुजनों का नाम रोशन किया इंटरमीडिएट में सपना गौतम नें ब्लॉक में प्रथम स्थान प्राप्त किया, प्रथम स्थान प्राप्त करने पर पूर्व विधायक संजय प्रताप जायसवाल, प्रबंधक रामकरण यादव,प्रधानाचार्य सुदामा प्रसाद चौरसिया, आशुतोष शुक्ला (मगन), के कर कमलों द्वारा साइकिल पुरस्कार देकर हौसला बढ़ाया गया! वही स्मार्ट माइंड टेस्ट में क्लास 4 के रवि किशन,क्लास 8 से सोनम शर्मा को भी साइकिल देकर…

Read More