Barabanki News: आंबेडकर और गाँधी के वैचारिकी का भारत चाहते थे मधु लिमये: रघु ठाकुर

मधुलिमये स्मृति व्याख्यान में वक्ताओं ने रखे विचार, सुनाए कई संस्मरण बाराबंकी। समाजवादी चिन्तक, गोवा मुक्ति संघर्ष के सेनानी और चार बार के सांसद रहे मधु लिमये की 104वीं जयन्ती के उपलक्ष्य में गुरूवार को गांधी भवन में गांधी जयन्ती समारोह ट्रस्ट के तत्वावधान में मधुलिमये स्मृति व्याख्यान का आयोजन किया। वक्ताओं ने समाजवादी आन्दोलन और मधु लिमये के जीवनवृत पर प्रकाश डालते हुए अपने विचार रखे। इससे पहले स्व. मधु लिमये के चित्र पर मार्ल्यापण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। सभा की अध्यक्षता वयोवृद्ध समाजवादी चिन्तक राजनाथ शर्मा ने…

Read More