Raybareli UP: इलेक्ट्रिक बाक्स की चपेट में आकर युवक झुलसा, जिला अस्पताल रेफर

जिला रिपोर्टर रोहित मिश्रा रायबरेली बछरावां रायबरेली। मानसिक रूप विक्षिप्त युवक रेलवे स्टेशन पर लगे इलेक्ट्रिक बॉक्स के तारों की करंट की चपेट में आने से झुलसकर जलते हुए तालाब में कूद कर बचाई जान। घटना बीते बुधवार देर रात लगभग 11 बजे के आसपास की है जब एक मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक रेलवे स्टेशन पर मौजूद इलेक्ट्रिक बॉक्स के विद्युत शॉक की चपेट में आकर गंभीर रूप जलकर झुलस गया। जलते हुए पास में स्थित तालाब में कूद कर जान बचाई तथा अपने घर की ओर भागने लगा।…

Read More