विश्व मजदूर दिवस पर रेंजर ने मजदूरों को गमछा देकर किया सम्मानित धारा लक्ष्य समाचार श्रवण कुमार सिंह निघासन(खीरी) उत्तर खीरी वन प्रभाग अंतर्गत दक्षिण निघासन रेंजर लुधौरी गजेन्द्र बहादुर सिंह यादव ने विश्व मजदूर दिवस पर पौधशाला में कार्यरत मजदूरों को गमछा, मिष्ठान व बच्चों के लिए कपड़े,खिलौने और अन्न प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर क्षेत्रीय वनाधिकारी गजेन्द्र बहादुर सिंह यादव ने कहा कि मजदूर के बिना कोई बात नहीं बन सकती,विश्व के आश्चर्यों में शुमार सभी विरासतों का निर्माण मजदूरों ने किया हैं,मजदूर वर्ग विश्व का…
Read More