धारा लक्ष्य समाचार मसौली बाराबंकी। सरस्वती हास्पिटल एव रिसर्च सेंटर तिवारीगंज लखनऊ के तत्वाधान मे पंचायत भवन बड़ागांव मे एक दिवसीय स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर का आयोजन ग्राम प्रधान प्रतिनिधि की देखरेख मे आयोजित किया गया। दंत रोग चिकित्सक डा0 आकांक्षा दुबे ने कहा आँख एव दांत शरीर के दो ऐसे अंग है जिनके खराब होने से जीवन अधूरा है इसलिए समय समय पर आँख एव दांत की जाँच अवश्य कराना चाहिए आँख और दांतों की जाँच नियमित रूप से करनी चाहिए क्योंकि ये आपके समग्र स्वास्थ्य का एक महत्वपूर्ण हिस्सा…
Read More