- धारा लक्ष्य समाचार
मसौली बाराबंकी। सरस्वती हास्पिटल एव रिसर्च सेंटर तिवारीगंज लखनऊ के तत्वाधान मे पंचायत भवन बड़ागांव मे एक दिवसीय स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर का आयोजन ग्राम प्रधान प्रतिनिधि की देखरेख मे आयोजित किया गया।
दंत रोग चिकित्सक डा0 आकांक्षा दुबे ने कहा आँख एव दांत शरीर के दो ऐसे अंग है जिनके खराब होने से जीवन अधूरा है इसलिए समय समय पर आँख एव दांत की जाँच अवश्य कराना चाहिए आँख और दांतों की जाँच नियमित रूप से करनी चाहिए क्योंकि ये आपके समग्र स्वास्थ्य का एक महत्वपूर्ण हिस्सा हैं। नियमित जाँच से आपको कई स्वास्थ्य समस्याओं का पता चल सकता है और समय पर उपचार से उन्हें ठीक किया जा सकता है.।

नेत्र चिकित्सक डा0 सुमित ने कहा कि नियमित रूप से आंखों की जाँच से आपको दृष्टि से संबंधित समस्याओं का पता चल सकता है, जैसे कि निकट दृष्टि दोष (मायोपिया), दूर दृष्टि दोष (हाइपरोपिया), या एस्टिग्मेटिज्म, जो कि समय पर इलाज के साथ ठीक किए जा सकते हैं. इसके आलावा आँखों की जाँच से अन्य स्वास्थ्य समस्याओं का भी पता चल सकता है,
जैसे कि मधुमेह, उच्च रक्तचाप, और कुछ प्रकार के कैंसर. यदि आपको कोई समस्या है, तो समय पर इलाज से आँखों के स्वास्थ्य को बेहतर बनाया जा सकता है।
