Raybareli UP:एक परचून की दुकान में चोरी की घटना सामने आई

जिला रिपोर्टर रोहित मिश्राधारा लक्ष्य समाचार रायबरेली /चंदापुर।थाना क्षेत्र में एक परचून की दुकान में चोरी की घटना सामने आई है। पीड़ित दुकानदार शिवगोपाल सिंह ने पुलिस को बताया कि वह पूरे चोप सिंह का पुरवा, मजरे सिकंदरपुर के रहने वाले हैं। 22 अगस्त 2025 को शाम 7 बजे वह अपनी दुकान बंद करके महाबलगंज में एक निमंत्रण में गए थे। रात करीब 9:30 बजे जब वह वापस लौटे तो दुकान का ताला टूटा हुआ और दरवाजा खुला मिला। अंदर जाकर देखा तो सारा सामान बिखरा पड़ा था और पैसे…

Read More