Balrampur news: एसपी विकास कुमार द्वारा पी0आर0वी0 ड्यूटी/पिकेट प्वाइंटों का किया गया औचक निरीक्षण

धारा लक्ष्य समाचार विनय कुमार बलरामपुर ब्यूरो चीफ सोमवार रात्रि में पुलिस अधीक्षक विकास कुमार द्वारा थानों की गश्त व्यवस्था व यातायात व्यवस्था की चेकिंग के दौरान सर्किल उतरौला में थाना कोतवाली उतरौला क्षेत्रान्तर्गत पुलिस एवं यूपी -112 (पी0आर0वी0) के विभिन्न पिकेट प्वाइंटों का किया गया औचक निरीक्षण। ड्यूटी रत पुलिस कर्मियो से कार्य कुशलता की पूछताछ कर रात्रि पेट्रोलिंग के दौरान अवांछनीय गतिविधियों आदि की रोकथाम हेतु सख्त आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए एसपी विकास कुमार द्वारा ड्यूटीरत उपस्थित यूपी 112 के वाहनो में दँगा नियंत्रक उपकरण, फर्स्ट एड बॉक्स…

Read More