धारा लक्ष्य समाचार विनय कुमार
बलरामपुर ब्यूरो चीफ सोमवार रात्रि में पुलिस अधीक्षक विकास कुमार द्वारा थानों की गश्त व्यवस्था व यातायात व्यवस्था की चेकिंग के दौरान सर्किल उतरौला में थाना कोतवाली उतरौला क्षेत्रान्तर्गत पुलिस एवं यूपी -112 (पी0आर0वी0) के विभिन्न पिकेट प्वाइंटों का किया गया औचक निरीक्षण।
ड्यूटी रत पुलिस कर्मियो से कार्य कुशलता की पूछताछ कर रात्रि पेट्रोलिंग के दौरान अवांछनीय गतिविधियों आदि की रोकथाम हेतु सख्त आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए

एसपी विकास कुमार द्वारा ड्यूटीरत उपस्थित यूपी 112 के वाहनो में दँगा नियंत्रक उपकरण, फर्स्ट एड बॉक्स व अन्य आवश्यक उपकरण चेक किए गए तथा यूपी-112 के सुरक्षाकर्मियों को ड्यूटी के दौरान रिस्पांस टाइम को और अधिक प्रभावी बनाए जाने हेतु दिशा निर्देश भी दिए गए।
इस मौके पर पुलिस उपाधीक्षक राघवेन्द्र सिंह, प्रभारी निरीक्षक अवधेश राज़ सिंह समेत पुलिस कर्मी मौजूद रहे।
