Lakhimpur Kheri: किसानों से जनसंपर्क में जुटे रिसाल अहमद पूर्व जनप्रतिनिधियों से मिला सहयोग

धारा लक्ष्य समाचार पलिया कलां (खीरी)आज दिनांक 24 अप्रैल को पलिया विधानसभा क्षेत्र के ग्राम निसाद नगर शांति नगर विशेनपुरी इब्राहिमपुरी गदीनियाँ एवं तिरकोलिया का दौरा करते हुए पूर्व प्रत्याशी रिसाल अहमद ने जनसंपर्क अभियान चलाया उन्होंने क्षेत्र के किसानों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुना और समाधान का भरोसा दिलाया । अपने दौरे के दौरान रिसाल अहमद ने सुमेर नगर के पूर्व प्रधान  सईद अहमद विशेनपुरी के पूर्व प्रधान  वहाब अंसारी तथा पूर्व जिला पंचायत सदस्य  उदयवीर सिंह से भी मुलाकात की इस अवसर पर उन्होंने क्षेत्रीय विकास हेतु…

Read More