Lakhimpur Kheri: किसानों से जनसंपर्क में जुटे रिसाल अहमद पूर्व जनप्रतिनिधियों से मिला सहयोग

धारा लक्ष्य समाचार पलिया कलां (खीरी)आज दिनांक 24 अप्रैल को पलिया विधानसभा क्षेत्र के ग्राम निसाद नगर शांति नगर विशेनपुरी इब्राहिमपुरी गदीनियाँ एवं तिरकोलिया का दौरा करते हुए पूर्व प्रत्याशी रिसाल अहमद ने जनसंपर्क अभियान चलाया उन्होंने क्षेत्र के किसानों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुना और समाधान का भरोसा दिलाया ।

अपने दौरे के दौरान रिसाल अहमद ने सुमेर नगर के पूर्व प्रधान  सईद अहमद विशेनपुरी के पूर्व प्रधान  वहाब अंसारी तथा पूर्व जिला पंचायत सदस्य  उदयवीर सिंह से भी मुलाकात की इस अवसर पर उन्होंने क्षेत्रीय विकास हेतु सक्रिय सहयोग की अपील की जिसे इन वरिष्ठ नेताओं का समर्थन भी प्राप्त हुआ रिसाल अहमद ने बताया कि वे किसानों मजदूरों और आम जनता की आवाज को विधानसभा तक पहुँचाने के लिए पूरी निष्ठा से काम कर रहे हैं। उन्होंने भरोसा दिलाया कि अगर उन्हें जनता का समर्थन मिला तो वे क्षेत्र की हर समस्या का समाधान प्राथमिकता पर करेंगे

जनसंपर्क अभियान के दौरान लोगों में खासा उत्साह देखने को मिला और कई स्थानों पर रिसाल अहमद का फूल मालाओं से स्वागत किया गया।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Dhara Lakshya samachar के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts