मनरेगा से बना उद्यान हुआ बदहाल बाराबंकी। सिद्धौर ब्लॉक क्षेत्र के ममरखापुर में करीब तीन साल पहले मनरेगा योजना के तहत उद्यान का निर्माण कराया गया था। ग्रामीणों को सुबह टहलने और सैर-सपाटा करने की सुविधा मिल सके। लेकिन आज यह उद्यान पूरी तरह से उपेक्षित स्थिति में है। विदेशी फूल और पौधे अब झाड़ियों में बदल गए हैं। इन झाड़ियों की शाखाएं इंटरलॉकिंग तक फैल गई हैं। बैठने को लगी बेंचों के आसपास करीब एक फीट लंबी घास उग आई है। जलाए गए राख के ढेर भी लगे हैं।…
Read More