Raybareli UP: गांवों में बढ़ती चोरियों की घटनाओं से ग्रामीण त्रस्त पुलिस मस्त।   

चोरों के तांडव से ग्रामीणों में डर का माहौल पुलिस नहीं लगा पा रही है चोरों पर अंकुश। जिला रिपोर्टर रोहित मिश्रा रायबरेली महराजगंज/चंदापुर/रायबरेली: समय बदलने के साथ समाज में आपसी रिश्तों की कड़वाहट और दूरी बढ़ रही है। पहले गांवों और मोहल्लों में लोग एक-दूसरे के सुख-दुख में शामिल होकर सामाजिक समरसता को मजबूत करते थे। लेकिन अब हालात बदलते नज़र आ रहे हैं।इधर कुछ समय से गांवों में चोरी की घटनाएं बढ़ने लगी हैं। कहीं यह अफवाह है तो कहीं वास्तविक घटनाएं भी सामने आ रही हैं। इससे…

Read More