Jaloun: ग्राम सामी मे श्रीमद भागवत कथा का आयोजन निकली कलश यात्रा 

बडी संख्या मे श्रद्धालुजन कलश यात्रा मे हुये शामिल उर ई जालौन जिला मुख्यालय से 50 किमी दूर पश्चिम मे स्थित ग्राम सामी मे श्री सिद्धेश्वर मन्दिर पर श्रीमद भागवत कथा का आयोजन हुआ शुरु जिसके लिये आज विशाल कलश यात्रा निकाली गयी! उक्त सम्बन्ध मे जानकारी देते हुये सामी ग्राम प्रधान आनन्द पचौरी ने बताया गांव मे धार्मिक बातावरण रहे ग्रामीणजनो मे भक्तिभाव का संचार हो इस उद्देश्य से श्रीमद भागवत कथा का आयोजन कराया जा रहा है । जो आज 27 अप्रैल से प्रारम्भ होकर 02 म ई…

Read More