Jaloun: ग्राम सामी मे श्रीमद भागवत कथा का आयोजन निकली कलश यात्रा 

बडी संख्या मे श्रद्धालुजन कलश यात्रा मे हुये शामिल

उर ई जालौन जिला मुख्यालय से 50 किमी दूर पश्चिम मे स्थित ग्राम सामी मे श्री सिद्धेश्वर मन्दिर पर श्रीमद भागवत कथा का आयोजन हुआ शुरु जिसके लिये आज विशाल कलश यात्रा निकाली गयी! उक्त सम्बन्ध मे जानकारी देते हुये सामी ग्राम प्रधान आनन्द पचौरी ने बताया गांव मे धार्मिक बातावरण रहे ग्रामीणजनो मे भक्तिभाव का संचार हो इस उद्देश्य से श्रीमद भागवत कथा का आयोजन कराया जा रहा है ।

जो आज 27 अप्रैल से प्रारम्भ होकर 02 म ई तक चलेगी 03 अप्रैल को भण्डारे का आयोजन किया जायेगा! इस कलश यात्रा मे स्वयं ग्राम प्रधान आनन्द पचौरी, रमेश पचौरी सिविल कोर्ट हाथरस, नीरज पचौरी, संदीप पचौरी, विवेक कुमार, माधव पचौरी, अर्णव पचौरी, आयुष पचौरी, अवधेश रावत ब्यौना, आनन्द शर्मा कैलिया ,ओमप्रकाश रावत, आशीष समेले ,

अभिषेक परिहार, जे पी बुधौलिया, गुमान सिंह चौहान सहित वडी संख्या मे क्षेत्रीय जन उपस्थित रहे! परीक्षित के रुप मे कथा का अमृतपान करेगी श्रीमती उर्मिला देवी धर्मपत्नी रामस्वरुप पचौरी! कथा का अमृतपान करायेगे वृन्दावन धाम से पधारे पं संजीव कृष्ण शास्त्री!

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Dhara Lakshya samachar के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts