धारा लक्ष्य समाचार पत्र भेटुआ/अमेठी। जनपद के भेटुआ ब्लॉक स्थित हारीपुर ग्रामसभा के महना गांव में बना अमृत सरोवर उपेक्षा का शिकार हो गया है। कभी यह सरोवर ग्रामीणों और पशुधन के लिए प्रमुख जलस्रोत था, लेकिन अब यह पूरी तरह से बदहाल होकर जंगल में तब्दील हो चुका है। सरोवर में घास, फूस, कूस और जंगली सरपत इतनी अधिक फैल गई है कि पानी का नामोनिशान तक नहीं बचा है। ग्रामीणों के अनुसार, सरोवर की खाई कटकर बह चुकी है, जिसके कारण बारिश का पानी भी इसमें रुक नहीं…
Read More