प्रकरण से संबंधित 01 अभियुक्त धर्मेन्द्र उर्फ बबलू पुत्र राम निहोर निवासी ग्राम डंगरी थाना अन्तू जनपद प्रतापगढ़ को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है ◊- दिनांक 06.04.2025 को थाना अन्तू क्षेत्रांतर्गत ग्राम डंगरी में वादिनी के परिजनों के साथ आरोपीगणों द्वारा गाली गलौज, मारपीट, धमकी व लोहे की राड, लाठी डण्डों से हमला करने के प्रकरण में वादिनी की प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना अन्तू पर मु0अ0सं0 104/25 धारा 109,115(2),352,351 (3),103(1),3(5) बी0एन0एस0 बनाम नामजद 02 अभियुक्त व 01 अभियुक्ता के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया था…
Read More