जमीनी विवाद के में मारपीट कर हत्या करने वाले एक और व्यक्ति  गिरफ्तार

 प्रकरण से संबंधित 01 अभियुक्त धर्मेन्द्र उर्फ बबलू पुत्र राम निहोर निवासी ग्राम डंगरी थाना अन्तू जनपद प्रतापगढ़ को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है   ◊- दिनांक 06.04.2025 को थाना अन्तू क्षेत्रांतर्गत ग्राम डंगरी में वादिनी के परिजनों के साथ आरोपीगणों द्वारा गाली गलौज, मारपीट, धमकी व लोहे की राड, लाठी डण्डों से हमला करने के प्रकरण में वादिनी की प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना अन्तू पर मु0अ0सं0 104/25 धारा 109,115(2),352,351 (3),103(1),3(5) बी0एन0एस0 बनाम नामजद 02 अभियुक्त व 01 अभियुक्ता के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया था…

Read More