जमीनी विवाद के में मारपीट कर हत्या करने वाले एक और व्यक्ति  गिरफ्तार

 प्रकरण से संबंधित 01 अभियुक्त धर्मेन्द्र उर्फ बबलू पुत्र राम निहोर निवासी ग्राम डंगरी थाना अन्तू जनपद प्रतापगढ़ को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है

 

◊-

दिनांक 06.04.2025 को थाना अन्तू क्षेत्रांतर्गत ग्राम डंगरी में वादिनी के परिजनों के साथ आरोपीगणों द्वारा गाली गलौज, मारपीट, धमकी व लोहे की राड, लाठी डण्डों से हमला करने के प्रकरण में वादिनी की प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना अन्तू पर मु0अ0सं0 104/25 धारा 109,115(2),352,351 (3),103(1),3(5) बी0एन0एस0 बनाम नामजद 02 अभियुक्त व 01 अभियुक्ता के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया था ।

थाना अन्तू प्रभारी निरीक्षक श्री आनन्द पाल सिंह के नेतृत्व में निरीक्षक विनोद कुमार यादव मय हमराह उ0नि0 केशव प्रसाद, का0 सुरेन्द्र सिंह, का0 जितेन्द्र कुमार यादव, का0 उपेन्द्र यादव, म0का0 सर्वेश घनगर मय चालक का0 अजय चौहान द्वारा देखभाल क्षेत्र, विवेचनात्मक कार्यवाही के दौरान, मुखबिर की सूचना पर थाना अन्तू के *मु0अ0सं0 104/25 धारा 109,115(2),352,351 (3),103(1),3(5) बी0एन0एस0* से संबंधित वांछित 01 अभियुक्त *प्रमेन्द्र उर्फ राम गरीब पुत्र राम निहोर निवासी ग्राम डंगरी थाना अन्तू जनपद प्रतापगढ़* को थानाक्षेत्र कोतवाली नगर के जिला अस्पताल गेट के पास से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त की निशा देही निशादेही पर घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल बांस का डण्डा बरामद किया गया ।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-

01. प्रमेन्द्र उर्फ राम गरीब पुत्र राम निहोर निवासी ग्राम डंगरी थाना अन्तू जनपद प्रतापगढ़ ।

 

*गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ विवरण-*

गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि मेरा व रोशन पुत्र गौतम से जमीनी विवाद चलता था । इसी जमीनी विवाद के चलते दिनांक 06.04.2025 समय करीब 06.00 बजे सुबह मैं तथा मेरा भाई धर्मेन्द्र उर्फ बबलू मिल कर के रोशन पुत्र गौतम, गौतम पुत्र मुनेशर व उनके परिजनो को लोहे की राड़ व लाठी-डण्डे से मारे पीटे थे। जिसे मारपीट के बाद हम लोग घर से भाग गये थे। जिस बांस के डण्डे से मैने रोशन पुत्र गौतम व गौतम पुत्र मुनेश्वर व उसके परिजनों को मारेपीटे थे। उस बांस के डण्डे को चलकर बरामद करा सकता हूँ ।

बरामदगी-

01- घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल बांस का डण्डा बरामद ।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का नाम-

निरीक्षक विनोद कुमार यादव मय हमराह उ0नि0 केशव प्रसाद का0 सुरेन्द्र सिंह, का0 जितेन्द्र कुमार यादव, का0 उपेन्द्र यादव, म0का0 सर्वेश घनगर मय चालक का0 अजय चौहान थाना अन्तू जनपद प्रतापगढ़।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Dhara Lakshya samachar के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts