*ग्रामीणों ने रात में पकड़े तीन ट्रैक्टर, किया पुलिस के हवाले।* जामों/अमेठी। जिले के जामों थाना क्षेत्र में अवैध मिट्टी की चोरी ऐसे की जा रही है, जैसे कोई बड़ी चीज़ लेकर भाग रहे हों, रात के अंधेरे में करीब 3:30 बजे से लेकर के 4:30 बजे तक जामों में यह ट्रैक्टर ट्रालियां ट्रिपाल से ढक करके बड़ी तेज रफ्तार में लेकर के जाती हुई दिखाई देती है। ट्रैक्टर-ट्रालियों में मिट्टी भरकर ऊपर तिरपाल से ढक दिया जाता है और रात के अंधेरे में हो जाती है “खनन चोरी”…
Read More