*ग्रामीणों ने रात में पकड़े तीन ट्रैक्टर, किया पुलिस के हवाले।*
जामों/अमेठी। जिले के जामों थाना क्षेत्र में अवैध मिट्टी की चोरी ऐसे की जा रही है, जैसे कोई बड़ी चीज़ लेकर भाग रहे हों, रात के अंधेरे में करीब 3:30 बजे से लेकर के 4:30 बजे तक जामों में यह ट्रैक्टर ट्रालियां ट्रिपाल से ढक करके बड़ी तेज रफ्तार में लेकर के जाती हुई दिखाई देती है।
ट्रैक्टर-ट्रालियों में मिट्टी भरकर ऊपर तिरपाल से ढक दिया जाता है और रात के अंधेरे में हो जाती है “खनन चोरी” की डिलीवरी,
खनन अधिकारी राज्य के अंधेरे में सो रहे होते हैं और दिन में भी उन्हें फुर्सत नहीं मिलती यह खेल एक दिन का नहीं यह रोज रोज का कार्य है, लगातार हर रोज यह कार्य जारी है।
वहीं कटारी गांव के ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि थाने के हल्का सिपाही और ड्राइवर की मिलीभगत से यह खेल फल-फूल रहा है।
बुधवार देर रात ग्रामीणों ने तीन ट्रैक्टर मौके पर पकड़े और पुलिस को इसकी जानकारी दी, मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रैक्टर किए जब्त और जांच की शुरू,
*ग्रामीणों ने दी चेतावनी*
“अगर जल्द कार्रवाही नहीं हुई तो करेंगे बड़ा आंदोलन फिलहाल पुलिस को और खनन विभाग को ऐसे मामले पर त्वरित और फौरी कानूनी कार्रवाही करके इस तरह के खनन को रोकना चाहिए यहां आम आदमी अगर एक ट्राली खेत से मिट्टी भरता है, तब उस पर रोक-टोक लग जाती है और रात के अंधेरे में यह सब काफी समय से चल रहा है।
