Barabanki:धरा-धाम पर जब-जब बढ़ता है पाप और अत्याचार, तब-तब प्रभु लेते हैं विभिन्न रूपों में अवतार !

जब-जब होइ धर्म कै हानी ! बाढ़हिं असुर अधम अभिमानी !! तपस्या के बाद भगवान ने ध्रुव को लिया गोद बच्चों को दें धर्म और आध्यात्मिक ज्ञान- पंडित प्रकाश चंद्र पाण्डेय ! दरियाबाद बाराबंकी :- नगर पंचायत दरियाबाद के प्रसिद्ध बराती शिवाला, शिव मंदिर प्रांगण में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी 20 अप्रैल से 26 अप्रैल तक चल रही, भक्तिमयी, रसमयी व लालितत्यमयी सप्तदिवसीय श्रीमद्भागवत कथा में आकाशवाणी प्रवक्ता पं. प्रकाश चंद्र पांडेय विद्यार्थी ज़ी ने ध्रुव प्रसंग का वर्णन किया। बताया कि एक दिन बड़ी रानी का…

Read More