धारा लक्ष्य समाचार मसौली बाराबंकी यूपी । मंगलवार को थाना क्षेत्र के ग्राम पूरेजबर मे खाना बनाते समय लगी आग मे जलकर मरी माँ एव उसकी दो मासूम बच्चियों की हुई मौत के शवो का पोस्टमार्टम के बाद बुधवार की दोपहर बाद नायब तहसीलदार की मौजूदगी मे दाह संस्कार किया गया। इस दौरान सभी की आँखे नम हो गयी। बताते चले कि थाना क्षेत्र के ग्राम पूरेजबर मे मंगलवार की देर शाम राजमल लोहार की 35 वर्षीय पत्नी पिंकी अपने छपरनुमा घर में छोटे गैस सिलेंडर पर खाना बना रही थी…
Read More