खड़ी रोडवेज बस मे लगी आग, दमकल ने पाया काबू

महोबा:भीषण गर्मी की मार अब जानलेवा साबित होने लगी है। शुक्रवार को महोबा रोडवेज परिसर में बस में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते बस धू-धू कर जलने लगी। गनीमत रही कि आग सवारियों के उतरने के बाद लगी, वरना बड़ा हादसा हो सकता था। घटना महोबा डिपो की बस संख्या UP 95 T 4678 की है, जो मुस्कुरा से करीब 60 किलोमीटर का सफर तय कर महोबा पहुंची थी। जैसे ही बस रोडवेज परिसर में खड़ी हुई, उसमें से धुआं निकलने लगा और थोड़ी ही देर में आग…

Read More