Shamli: दिव्यांगजनों को बीस हज़ार रुपये तक का मिलेगा लोन-अंशुल चौहान,ज़िला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी,शामली

धारा लक्ष्य समाचार शामली  मनोज चौधरी जिला प्रभारी शामली शामली महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए ज़िला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी जनपद शामली अंशुल चौहान ने अवगत कराया कि दिव्यांगजनों को दुकान निर्माण हेतु बीस हज़ार रुपये जबकि दुकान संचालन अथवा खोखा/गुमटी/हाथ ठेला क्रय हेतु दस हज़ार रुपये का लोन प्रदान किया जाएगा। ,यह लोन चार परसेंट वार्षिक ब्याज की दर से व 25%सब्सिडी के साथ दिया जायेगा। जिसके लिए पात्रता दिव्यांग की उम्र 18 से 60 वर्ष के बीच हो)।, दिव्यांग प्रतिशतता 40% से कम न हो।, दिव्यांग के परिवार की वार्षिक…

Read More