दो आतंकवादियों को पुलवामा में मार गिराने वाले सहायक कमांडेंट को अमित शाह ने दिया वीरता मैडल

टीकरी के गणमान्य व युवा उत्साहित, कस्बे में आगमन पर करेंगे भव्य स्वागत बडौत। सीआरपीएफ के सहायक कमांडेंट प्रदीप सिंह राठी को उनके अदम्य साहस, वीरता और देशप्रेम की भावना से ओतप्रोत होने के कारण दो आतंकवादियों को मार गिराने की महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के चलते केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने वीरता मैडल प्रदान किया। बता दें कि, तहसील के कस्बा टीकरी के महलवाले परिवार के प्रदीप सिंह राठी पुत्र श्याम पाल सिंह राठी ने 11 मार्च 2022 में पुलवामा में बढ रही आतंकवादी गतिविधियों की सूचना मिलने पर टीम…

Read More