टीकरी के गणमान्य व युवा उत्साहित, कस्बे में आगमन पर करेंगे भव्य स्वागत
बडौत। सीआरपीएफ के सहायक कमांडेंट प्रदीप सिंह राठी को उनके अदम्य साहस, वीरता और देशप्रेम की भावना से ओतप्रोत होने के कारण दो आतंकवादियों को मार गिराने की महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के चलते केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने वीरता मैडल प्रदान किया।

बता दें कि, तहसील के कस्बा टीकरी के महलवाले परिवार के प्रदीप सिंह राठी पुत्र श्याम पाल सिंह राठी ने 11 मार्च 2022 में पुलवामा में बढ रही आतंकवादी गतिविधियों की सूचना मिलने पर टीम गठित की व उसका नेतृत्व करना भी स्वयं प्रदीप सिंह राठी सहायक कमांडेंट ने सहर्ष स्वीकार किया । उनके द्वारा शुरू हुई इस मुहिम में दो आतंकवादियों को मार गिराया गया था, जिसपर 26 जनवरी 2024 में उनके लिए वीरता मेडल की घोषणा हुई थी।
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने गुरुवार को मध्यप्रदेश के नीमच में स्थित सीआरपीएफ कैंप पहुंचकर प्रदीप कुमार राठी को वीरता पदक प्रदान किया। समारोह में सम्मानित होने की सूचना पर टीकरी में खुशी की लहर दौड़ गई तथा उनके परिवार सहित कस्बे के लोगों ने एक दूसरे को मिष्ठान्न खिलाते हुए घोषणा की कि, प्रदीप के कस्बे में आगमन पर जोरदार स्वागत किया जाएगा। इस अवसर पर चौ उदयबीर राठी, धर्मपाल सिंह राठी मा विजय सिंह राठी सतबीर सिंह राठी कृष्ण पाल सिंह राठी सुधीर राठी विपिन राठी अमरपाल योगेश आदि मौजूद रहे।
