Gonda UP: “अपना गोण्डा राजधानी से कम नहीं” — सपा नेता सूरज सिंह, नगर में ‘चाय गरम’ कैफ़े का शुभारम्भ

धारा लक्ष्य समाचार बृज भूषण तिवारी गोंडा गोंडा।नगर की रौनक में आज एक और इज़ाफ़ा हुआ जब समाजवादी पार्टी के लोकप्रिय युवा नेता सूरज सिंह ने सेकेंड वाइफ रेस्टॉरेंट श्रृंखला के अंतर्गत “चाय गरम” कैफ़े का शुभारम्भ नगर के विशिष्ट गणमान्यजनों की उपस्थिति में विधि-विधान से किया। यह अवसर केवल एक कैफ़े उद्घाटन का नहीं, बल्कि गोण्डा की बढ़ती आधुनिकता और बदलती तस्वीर का भी प्रतीक बन गया। सूरज सिंह ने इस मौके पर भावुक स्वर में कहा— “अपना गोण्डा किसी भी मायने में राजधानी लखनऊ से कम नहीं। यहाँ…

Read More