Gonda UP: “अपना गोण्डा राजधानी से कम नहीं” — सपा नेता सूरज सिंह, नगर में ‘चाय गरम’ कैफ़े का शुभारम्भ

धारा लक्ष्य समाचार बृज भूषण तिवारी गोंडा

गोंडा।नगर की रौनक में आज एक और इज़ाफ़ा हुआ जब समाजवादी पार्टी के लोकप्रिय युवा नेता सूरज सिंह ने सेकेंड वाइफ रेस्टॉरेंट श्रृंखला के अंतर्गत “चाय गरम” कैफ़े का शुभारम्भ नगर के विशिष्ट गणमान्यजनों की उपस्थिति में विधि-विधान से किया। यह अवसर केवल एक कैफ़े उद्घाटन का नहीं, बल्कि गोण्डा की बढ़ती आधुनिकता और बदलती तस्वीर का भी प्रतीक बन गया।

सूरज सिंह ने इस मौके पर भावुक स्वर में कहा—

“अपना गोण्डा किसी भी मायने में राजधानी लखनऊ से कम नहीं। यहाँ चिकित्सक हैं, वकील हैं, आर्किटेक्ट हैं, आधुनिक शॉपिंग सेंटर, होटल, रेस्टॉरेंट और कैफ़े हैं। यदि कुछ कमी है तो वह विश्वविद्यालय की, सीवर जाम और जलभराव से छुटकारे की, रोजगार के ठोस अवसरों की, जनेश्वर मिश्र-लोहिया जैसे पार्क और इकाना जैसे स्टेडियम की।”

उन्होंने कहा कि 2012 से 2017 तक की समाजवादी सरकार में गोण्डा को कई ऐतिहासिक सौगातें मिलीं

“पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव जी और स्वर्गीय पंडित सिंह जी ने इस जनपद को लखनऊ–जरवल–गोण्डा फोरलेन, पाँच बड़ी सड़कें, पचास से अधिक विशाल पुल, सत्तर हज़ार बच्चों को लैपटॉप, पचास हज़ार महिलाओं को समाजवादी पेंशन, 102 और 108 एम्बुलेंस, डायल 100 सेवा, इंजीनियरिंग कॉलेज, कृषि महाविद्यालय, लोहिया आवास और जनेश्वर मिश्र ग्राम जैसी उपलब्धियाँ दीं।”भविष्य की ओर संकेत करते हुए सूरज सिंह ने भरोसा दिलाया कि—

“2027 में सपा सरकार बनने पर गोण्डा को विश्वविद्यालय,

आधुनिक खेल स्टेडियम, विशाल पार्क और युवाओं के लिए रोजगार जैसी आवश्यकताओं से सुसज्जित किया जाएगा, ताकि यहाँ के नागरिक और भी गर्व से कह सकें कि—गोण्डा सचमुच राजधानी से कम नहीं।”कार्यक्रम में उन्होंने विशेष रूप से देवेन्द्र सिंह (प्रबंध निदेशक, यश इंटरप्राइजेज एवं अध्यक्ष, व्यापार सभा सपा-गोण्डा) और पूरी टीम को शुभकामनाएँ दीं।

इस अवसर पर नगर के प्रतिष्ठित नागरिक व समाजवादी कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे, जिनमें—श्री रणजीत बबलू, फहीम पप्पू, शिव सम्पत, रणंजय सिंह, यश प्रताप, ऋषिकेश पाठक, जगदीश रैतानी, भूपेंद्र आर्या, बिक्कू सिंह, संजय साहू, लाल चंद गौतम, अंश प्रताप, मेराज अहमद, सचिन सत्येंद्र, एडवोकेट आनंद शुक्ल, शैलेश मिश्रा, फारुख अली, विकास मोदनवाल, शिवा, आशीष, परवल तिवारी समेत अनेक गणमान्यजन शामिल रहे।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Dhara Lakshya samachar के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts